
टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती और रोशेल राव जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शोÓ में वापसी करने जा रही हैं. दोनों एक्ट्रेस बीते कुछ समय से शो से दूर थीं. सुमोना और रोशेल के फैंस भी इस खबर से काफी खुश हैं और उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. ‘द कपिल शर्मा शो’ के ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिससे पता चला है कि सुमोना की शो में वापसी होने जा रही है. साथ ही साथ बताया गया है कि अबसे कुछ ही दिनों बाद शो को फिर से ऑन एयर किया जाएगा.सुमोना के अलावा रोशेल राव की भी शो में वापसी हो रही है. पिछली बार दर्शकों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया था. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी की थी. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि मैं शो में वापसी कर रही हूं. मैं दर्शकों के चेहरे पर हंसी लाने की पूरी कोशिश करूंगी.
कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. ये शो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा. शो टेलीकास्ट हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे होगा. कपिल के पहले एपिसोड में अक्षय कुमार दिखाई देंगे. हाल ही में कपिल शर्मा के शो का प्रोमो रिलीज किया गया था. शो को ऑन एयर करने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. इससे पहले शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सेट की तस्वीरें भी शेयर की थीं. ‘द कपिल शर्मा शो’ इसबार नए रूप में नजर आ सकता है.
