
सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा है कि सरकार फिल्म प्रमाणन की समूची प्रक्रिया पर फिर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड पर बेनेगल समिति और मुदगल समिति की रिपोर्टों पर पहले ही परामर्श शुरू हो चुका है। श्री नायडू आज नई दिल्ली में फिल्मों को प्रमाण पत्र देने की ऑन लाईन प्रणाली ई सिने प्रमाणन की शुरूआत की। श्री नायडू ने कहा कि प्रमाणन के महत्वपूर्ण मुददों पर उनकी बातचीत पूर्व सूचना तथा प्रसारण मंत्रियों से हो चुकी है और अब फिल्म तथा मीडिया क्षेत्र के लोगों के विचार लिए जाएंगे।
श्री नायडू ने कहा कि फिल्मों के प्रमाण पत्र देने की ऑन लाईन प्रणाली से प्रधानमंत्री की कारोबार को सरल बनाने और डिजिटल इंडिया की परिकल्पना को साकार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि फिल्म प्रमाणन प्रक्रिया के पूरी तरह से ऑन लाईन होने से समूची प्रक्रिया पारदर्शी हो जाएगी और प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में देरी भी नहीं होगी।
