
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम‘ को समीक्षकों के साथ दर्शकों ने काफी पसंद किया था। सस्पेंस-थ्रिलर यह फिल्म साल 2015 में आई थी। उसके बाद से इसके सीक्वल का इंतजार किया जा रहा था। अब आखिरकार अजय देवगन ने फिल्म को लेकर बड़ा हिंट दिया है। जिसके बाद फैन्स के बीच बेताबी बढ़ गई है। अभिनेता ने मंगलवार को सोशल मीडिया पेज पर कुछ पुराने बिल्स और टिकट शेयर किए हैं जो कि ‘दृश्यम‘ में दिखाए गए थे। फिल्म जहां खत्म हुई थी इसके आगे की कहानी को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई थी।
