
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिर से शादियों का दौर शुरू होने वाला है. हाल ही में जहां ऋचा चड्ढा और अली फजल ने एक दूसरे का हाथ थामा है. वहीं खबर आई थी कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी करने वाले हैं, अब एक और कपल की शादी से जुड़ी जानकारी सामने आई है. यह कपल कोई और नहीं बल्कि रकुल प्रीत और जैकी भगनानी हैं. जैसा कि सभी जानते हैं, रकुल प्रीत और जैकी भगनानी पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. कई बार दोनों को आउटिंग करते या किसी इवेंट में साथ देखा जा चुका है. ऐसे में अक्सर दोनों की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर सुनने मिलती हैं. फैंस भी उस खास दिन के इंतजार में हैं. अब आखिरकार खबर आ रही है कि दोनों अपने रिश्ते को एक अलग पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं.
