होम छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन 28 फरवरी तक

समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन 28 फरवरी तक

57
0

चालू खरीफ विपणन वर्ष में जिले के 192 पंजीकृत किसान मक्का बेच सकते हैं
धमतरी। शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चालू खरीफ विपणन वर्ष में आगामी 28 फरवरी तक जिले में समर्थन मूल्य पर मक्का उपार्जन किया जाएगा। खाद्य अधिकारी श्री बी.के.कोर्राम ने बताया कि जिले के 25 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति/आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों के जरिए मक्का उपार्जन किया जाएगा। इनमें आमदी, कण्डेल, कुरूद, कोड़ेबोड़, गट्टासिल्ली, गाड़ाडीह, घुटकेल, घठुला, चंदना, चर्रा, डोंगरडुला, तरसींवा, दोनर, नगरी, फरसियां, बगदेही, बेलरगांव, भाठागांव, मोहंदी, शंकरदाह, सेमरा, सांकरा, सिंगपुर, सिहावा और सोरम शामिल है। बताया गया है कि जिले के कुल 192 पंजीकृत किसान 69.05 हेक्टेयर रकबे में लगाए गए मक्का को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। मक्का उपार्जन के लिए शासन द्वारा 1870 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दर निर्धारित किया गया है।

पिछला लेखराजीव युवा मितान क्लब : जिला स्तर पर समिति का गठन
अगला लेखधान कैप कव्हर से ढक कर सुरक्षित रखा गया है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here