होम छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा पदों पर दिये जायेंगे बोनस अंक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा पदों पर दिये जायेंगे बोनस अंक

51
0

दुर्ग। कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे नियुक्त एवं छः माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों के लिए 10 अंक बोनस दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत संविदा पदों पर जारी विज्ञापन क्रमांक 13847 में भी इस बोनस अंक का लाभ प्राप्त होगा। इसलिए विज्ञापन में जारी समस्त पदों में जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में आवेदन किया है और किसी कारणवश कोवडि-19 में कार्य किये जाने के अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न नही किया है, वो अभ्यर्थी ई-मेल दीउकनतहतमबतनपजउमदज/हउंपसण्बवउ के माध्यम से दिनांक 05 जनवरी से 07 जनवरी 2022 शाम 5 बजे से पहले आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट कनतहण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।

पिछला लेखपेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए जिले में 6 एवं 7 जनवरी को शिवर का आयोजन
अगला लेखकोविड नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here