होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए लोहड़ी के कार्यक्रम में

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए लोहड़ी के कार्यक्रम में

116
0
????????????????????????????????????

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां फाफाडीह चौक के पास राजा भवन में छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व के कार्यक्रम में शामिल हुए। बघेल ने सभी लोगों को लोहड़ी की बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी से जुड़ा यह पर्व पूरे देश में अलग-अलग क्षेत्रों में मकर संक्रांति, लोहड़ी, पोंगल आदि अलग-अलग नामों से मनाया जाता है। मुख्यमंत्री ने सिक्ख समाज द्वारा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जमीन की मांग पर कहा कि यदि सिक्ख समाज इसके लिए आगे आता है, तो राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। महेन्द्र सिंह छाबड़ा ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह होरा, कार्यक्रम के संयोजक सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सिक्ख समाज के युवाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

पिछला लेखमुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सफल निर्वाचन के लिए सीईओ छत्तीसगढ़ की सराहना की
अगला लेखखाद्य मंत्री अकबर ने संभाला आपूर्ति निगम अध्यक्ष पद का कार्यभार

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here