होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने प्रयास और एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया...

मुख्यमंत्री ने प्रयास और एकलव्य आदर्श विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

680
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में विश्व आदिवासी दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में बस्तर प्राधिकरण अंतर्गत प्रयास विद्यालय और एकलव्य आदर्श विद्यालय के 140 प्रतिभावान् विद्यार्थियों को 5100-5100 रूपए की राशि का चेक तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विभाग द्वारा संचालित प्रयास और एकलव्य विद्यालयों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं के बालोद के श्री राकेश तारेन्द्र, बलरामपुर के श्री रविन्द्र पैकरा, कोरिया के कुमारी ज्योति रउतिया विद्यार्थी थे। साथ ही कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों में बस्तर के श्री हेमन्त मौर्य, सूरजपुर के श्री रमेश कुमार सिदार, सरगुजा की कुमारी मेरिना स्मृति मिंज, बस्तर की कुमारी दीपाली बनछोर और कोरबा की कुमार लालिमा को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल और नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, श्री चिंतामणि महाराज और जशपुर विधायक विनय भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

पिछला लेखदन्तेवाड़ा : बैलाडिला लौह अयस्क खदान डिपोजिट 13 में हुये अवैध कटाई को लेकर हाईकोर्ट ने लिया निर्णय : वन विभाग की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि
अगला लेखओपन स्कूल परीक्षा : कक्षा 12वीं के 49 हजार 336 और 10वीं के 38 हजार 577 विद्यार्थियों द्वारा असाइनमेंट जमा किया गया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here