
रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 10 फरवरी को राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, रायपुर और पड़ोसी राज्य ओडि़शा के खरियार में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सवेरे 10.30 बजे भिलाई-3 से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर राजनांदगांव जिले की ग्राम पंचायत खुर्शीटिकुल के ग्राम देवरी (विकासखण्ड-डोंगरगांव) पहुंचेंगे और गाड़ा (गंधर्व) महोत्सव एवं बसंत पंचमी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे ग्राम देवरी से रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे सिमगा (जिला-बलौदाबाजार) पहुंचेंगे और वहां मां परमेश्वरी पूजा महोत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.40 बजे सिमगा से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दो बजे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 2.10 बजे गुढि़यारी में आयोजित मां परमेश्वरी पूजा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। बघेल अपरान्ह तीन बजे विधानसभा पहुंचेंगे और प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.30 बजे विधानसभा से हेलीकॉप्टर द्वारा ओडि़शा के नुवापाड़ा जिले स्थित खरियार के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री वहां रात सात बजे राजा ए.टी. हाई स्कूल में आयोजित खरियार महोत्सव में शामिल होने के बाद रात्रि 11 बजे रायपुर लौट आएंगे।
