होम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह के लिए पंजीयन 10...

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामुहिक विवाह के लिए पंजीयन 10 फरवरी तक

38
0

महिला एवं बाल विकास विभाग में
धमतरी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हर साल की तरह इस साल भी जिले के विकासखण्डों में सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाना है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि सामुहिक विवाह में शामिल होने के इच्छुक जोड़े आगामी 10 फरवरी तक संबंधित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए आवेदन प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं। योजना के तहत एक परिवार के अधिकतम दो कन्या को लाभ दिया जा सकेगा। आवेदक को निवास प्रमाण पत्र, अंकसूची अथवा जन्म प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया गरीबी रेखा प्रमाण पत्र अथवा गरीबी रेखा सूची की सत्यापित छायाप्रति, प्राथमिकता/अंत्योदय राशनकार्ड जमा करना होगा। साथ ही पूर्व से विवाहित नहीं होने संबंधी वार्ड पार्षद/सरपंच/सचिव का प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

पिछला लेखजल जीवन मिशन में धमतरी ज़िला घरों में नल कनेक्शन देने में राज्य भर में पहले पायदान पर
अगला लेखटास्कफोर्स की बैठक में अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here