होम छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने बच्चों के टीकाकरण की...

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती नेताम ने बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

60
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम ने आज राजधानी रायपुर में स्कूलों का निरीक्षण कर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के कोविड टीकाकरण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती नेताम कालीबाड़ी चौक स्थित जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और चौबे कॉलोनी स्थित मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची और टीकाकरण के बाद छात्राओं का हालचाल जाना। श्रीमती नेताम ने समी पात्र किशोर-किशोरियों से कोविड टीका लगाने की अपील की है। श्रीमती नेताम ने स्कूली बच्चों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों के पालन के बारे में समझाया। उन्होंने बच्चों को सुरक्षा केे लिए पूरे समय मास्क लगाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने छात्राओं से टीका लगाने के पहले भोजन या नाश्ता खाकर आने की बात कही। श्रीमती नेताम ने टीकाकरण की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए स्कूलों के प्राचार्यों से टीकाकरण के दौरान बच्चों को ज्यादा देर खड़े न रखने और उनके बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने कहा है।

पिछला लेखगृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली अर्जुन हिरवानी के स्वास्थ्य की जानकारी
अगला लेखगृहणी से सफल उद्यमी बनी श्रीमती चन्द्रमा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here