होम छत्तीसगढ़ पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को दिया गया...

पीठासीन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को दिया गया प्रशिक्षण

991
0

कोरबा : लोकसभा निर्वाचन 2019 अन्तर्गत आज मतदान सम्पन्न कराने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर्स ट्रेनर विवेक लाण्डे सहित अन्य मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा रामपुर क्षेत्र का प्रशिक्षण निर्मला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिसदी, विधानसभा कोरबा का न्यू इरा प्रोग्रेसिव स्कूल, विधानसभा कटघोरा का विद्युत गृह उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय- एक कोरबा और पालीतानाखार का सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारी में प्रशिक्षण दिया गया।

मास्टर्स ट्रेनर विवेक लाण्डे द्वारा प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन के निर्वाचन कार्यों में दायित्वों को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में मतदाता सूची, 49 एम, 49 ओ, 49 एम ए, चैलेंज मत, निविदत्त मत, दिव्यांग हेतु सहयोग का घोषणा पत्र, प्राक्सी वोट आदि के विषय में बताया गया। प्रशिक्षार्थियों को परिनियत लिफाफा, अपरिनियत लिफाफा, ब्राउन लिफाफा, सफेद लिफाफा आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में ईवीएम हैण्ड्स आन करना भी बताया गया। उन्हें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट तथा बीबी पैट को केबल के माध्यम से जोड़कर मतदान हेतु तैयार करना, मतदान के दिन माक पोल कराना, नोटा, सीआरसी, सीलिंग प्रक्रिया, ईवीएम में प्रदर्शित होने वाले अलग-अलग इरर जैसे प्रेस्ड इरर, लिंक इरर, 2.1 इरर, 2.3 इरर, 2.7 इरर, 2.8 इरर, 2.9 इरर, 2.10 इरर, 2.13 इरर, 2.14 इरर आदि के विषय में बताया गया।

प्रशिक्षण में सीटाप्प के संबंध में बताया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सीटाप्प एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के साथ उन्हें सीटाप्प के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण स्थल पर आदर्श बूथ बनाकर किया गया प्रदर्शित- लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन कार्य में लगे मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित करने सभी प्रशिक्षण स्थल पर संगवारी/आदर्श मतदान केंद्र तैयार कर मतदान संपन्न कराने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया। मतदान दल गठन शाखा एवं प्रशिक्षण शाखा के नोडल अधिकारी के.पी.मनहर ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर आदर्श बूथ के माध्यम से मतदान दल कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।

पिछला लेखहर दो घंटे में देनी होगी मतदान प्रतिशत की जानकारी
अगला लेखतृतीय लिंग मतदाताओं ने भी उत्साह से दी लोकतंत्र में अपनी सहभागिता

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here