होम छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 :सभी अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय का लेखा लेकर...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2021 :सभी अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय का लेखा लेकर होगें उपस्थित

74
0

कोरिया। रिटर्निग ऑफिसर शिवपुर-चरचा एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर बैकुण्ठपुर ने समस्त अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल करने कहा है। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर-चरचा के समस्त अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्ययों का लेखा दाखिल किए जाने हेतु 10 जनवरी 2022 एवं 11 जनवरी 2022 तक कार्यालयीन समय पर स्वंय अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से निर्वाचन व्ययों का लेखा रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स, शपथ-पत्र के साथ निर्धारित स्थल एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिये है। नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर हेतु कार्यालय जिला कोषालय बैकुण्ठपुर के कक्ष क्रमांक 56 प्रथम तल एवं नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए कार्यालय जिला पंचायत बैकुण्ठपुर का सभाकक्ष निर्धारित किया गया है।

पिछला लेखऑमीक्रान वायरस की आशंका के बीच कलेक्टर ने जांच और टीकाकरण बढ़ाने दिए निर्देश
अगला लेखकलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here