होम छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं में दिखा उत्साह

30
0

उत्तर बस्तर कांकेर। नगर पंचायत नरहरपुर के आम निर्वाचन तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 के उप निर्वाचन के तहत मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें के साथ उत्साह देखा गया।
नगर पंचायत नरहरपुर में 01 बजे तक 1086 पुरूष तथा 1268 महिलाओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किये, जिसमें 74.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक-09 में भी 146 पुरूष और 167 महिलाओं द्वारा मतदान किया गया है, जिसमें 68.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान केन्द्र नरहरपुर के वार्ड क्रमांक-05 में 60 वर्षीय निशक्त श्रीमती लक्ष्मीबाई तथा 70 वर्षीय सोनकुंवर साहू और 67 वर्षीय वृद्ध रामनारायण शर्मा और 75 वर्षीय वृद्धाउर्मीला साहू ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया।

पिछला लेखनगरीय निकाय चुनाव बीरगांव में मतदाताओं में भारी उत्साह
अगला लेखनगरीय निकाय चुनाव में सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखी गई

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here