होम छत्तीसगढ़ द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों की बैठक...

द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

21
0

बैठक में निर्धारित तिथियों की दी गयी जानकारी
नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त को होगा विशेष ग्राम सभा का आयोजन
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री मति रोक्तिमा यादव एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषिकेश तिवारी ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। उन्होने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ द्वारा जारी फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में निर्धारित तिथियों की जानकारी दी। इसके तहत निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है। दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त निर्धारित है। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 निर्धारित है।राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के तहत नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव एवं पुराने जर्जर मतदान केंद्र भवन से उसी कैंपस में नए भवन में शिफ्ट करने हेतु भेजे गए प्रस्ताव की जानकारी दी। उन्होने दिव्यांगजनों एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदताओं को मतदान के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं सर्वे जानकारी देते हुए बताया कि एैसे दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पहुंचने में असक्षम है, उनके घरों तक मतदान दल जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान कराएंगे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विभोर अग्रवाल उपस्थित थे।
उन्होने राजनैतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची प्राप्त करने, मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं का नाम एवं विलोपित किए गए मतदाताओं की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों में बेसिक सुविधाओं का सत्यापन किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वीप गतिविधयों के तहत इवीएम मशीन का डिमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। बैठक में कांग्रेस पार्टी से श्री आलोक जाधव, श्री देवेंद्र जैन, भारतीय जनता पार्टी से श्री विजय साहू, श्री अमिन्दर मुंडी, बहुजन समाज पार्टी से श्री आशीष रात्रे, श्री अशोक कुमार मेश्राम, आम आदमी पार्टी से श्री संजय सिन्हा, श्री सत्यम गोस्वामी, श्री राजनन्दन सिन्हा, श्री गंगाधर साहू, श्री महेश राम, श्री नीरज साहू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) श्री भागीराम कश्यप उपस्थित थे।

पिछला लेखकलेक्टर श्री सोनी ने समय-सीमा बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
अगला लेखघुमंतू मवेशियों की सुरक्षा को लेकर समय सीमा बैठक में हुई चर्चा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here