
नारायणपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री धर्मेष कुमार साहू ने कल 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर जिले में संचालित मदिरा के फुटकर दुकानों के बंद रखने हेतु ‘‘षुष्क दिवस’’ घोषित किया है। गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर नारायणपुर जिले के अंतर्गत संचालित मदिरा की फुुटकर दुकानों को पूर्णतः बंद किये जाने हेतु कलेक्टर श्री साहू ने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किया है। 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस में शराब का संपूर्ण संव्यवहार प्रतिबंधित रहेगा।
एस षुक्ल/राहुल/1411मनरेगा के तहत् भूमि समतलीकरण एवं डबरी निर्माण हेतु 36 लाख 70 हजार के कार्य स्वीकृत
नारायणपुर 17 दिसम्बर 2020-जिले के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिले के पंजीकृत परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सिक्योर साफ्टवेयर के माध्यम से भूमि समतलीकरण एवं डबरी निर्माण के कुल 37 कार्यों हेतु 36 लाख 70 हजार से ज्यादा के कार्य स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें ओरछा विकासखंड के ग्राम पंचायत गोमे, मेटानार और मंडाली में रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये हैं। इन सभी कार्यों को पूरा करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त करते हुए उक्त सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिये गये हैं।
