होम छत्तीसगढ़ ‘कार्यालयों में एक तिहाई होगी कर्मचारियों की उपस्थिति’

‘कार्यालयों में एक तिहाई होगी कर्मचारियों की उपस्थिति’

56
0

’कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने जारी किए निर्देश’
बिलासपुर । कलेक्टर कार्यालय सहित जिले के समस्त विभागीय कार्यालयों में कल से एक तिहाई कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर सहित सभी विभागीय कार्यालयों में रोस्टर के आधार पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के केवल एक तिहाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार जिले के सभी कार्यलयों में वरिष्ठ अधिकारियों, द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों तथा कार्यपालिक अधिकारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति रहेगी। कोविड 19 से बचाव के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को फेस मास्क ,सेनेटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पिछला लेखराजनांदगांव जिले में 12 और 13 जनवरी को कोविड टीकाकरण के लिए विशेष महाअभियान
अगला लेखबढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत विशेष पेंशन शिविर स्थगित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here