होम छत्तीसगढ़ उद्योग मंत्री लखमा ने कृषि प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण

उद्योग मंत्री लखमा ने कृषि प्रशासनिक भवन का किया लोकार्पण

154
0
????????????????????????????????????

नारायणपुर : उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने नारायणपुर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम केरलापाल कृंिष विज्ञान केन्द्र में प्रशासनिक भवन एवं गोदाम भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चंदन कश्यप, इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के कुलपति एस.के. पाटिल, कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा सहित कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री लखमा ने प्रशासनिक भवन के लिए कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों के लिए इस नये भवन में कृषि प्रशिक्षण कक्ष भी बनाया गया है। जिसमें किसानों को आधुनिक कृषि और पाम्परिक खेती-किसानी के बारे में प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशासनिक भवन 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बन कर तैयार हुआ है। लखमा ने विभाग और कृषि विद्यालयों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का भी अवलोकन किया। मंत्री ने स्टॉल अवलोकन के दौरान स्टॉल में प्रदर्शन हेतु रखे केक को महिला कर्मी को खिलाया।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कृषि विज्ञान केन्द्र नारायणपुर की कंेचुआ खाद पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया। इस पुस्तक में कंेचुआ खाद से लाभ, केचुआ खाद की रासायनिक संरचना, कृषि के टिकाऊपन में कंेचुआ का योगदान, क्यारियों से केचुआ खाद एकत्रित करना और केचुआ खाद बनाने की विधियों के बारे में सचित्र रूप से बताया गया है।

पिछला लेखनरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगी – सिंहदेव
अगला लेखकलेक्टर के निर्देष पर एनीकट गेट को किया गया बंद

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here