होम छत्तीसगढ़ इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 61276 कृषको से कुल उपार्जित धान की...

इस वर्ष समर्थन मूल्य पर 61276 कृषको से कुल उपार्जित धान की मात्रा 281266 मिट्रिक टन रही

16
0

खैरागढ़। राज्य शासन के आदेशानुसार एवं कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के निर्देशन में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला से खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में 39 समितियों के 45 धान खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया गया। समर्थन मूल्य में धान विक्रय हेतु 67222 कृषकों ने पंजीयन कराया था। पंजीकृत किसानों का कुल रकबा 78648.057 हेक्टेयर था। इसमें से 61276 कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक ने बताया कि 31 जनवरी 2023 तक धान खरीदी की समय सीमा में इस वर्ष कुल उपार्जित धान की मात्रा 281266.64 मिट्रिक टन रही। जिसका कुल मूल्य 5759635528.00 रुपए रही। इस वर्ष कुल उपार्जित धान में से मिलर्स को 237779.00 मिट्रिक टन और संग्रहण केंद्रों को 19884.72 मिट्रिक टन प्रदाय किया गया । केंद्रों में उपार्जित धान उठाव हेतु शेष कुल धान की मात्रा 54107.00 मिट्रिक टन है।

पिछला लेखरीपा से ग्रामीण उद्यमिता को मिलेगा बढ़ावा, जल्द पूरे करें सभी जगहों पर रीपा का काम-कलेक्टर
अगला लेखस्वच्छ टॉयकोथान में जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों ने दिखाई हुनर

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here