होम छत्तीसगढ़ आज 14 ग्रामों में होगा राजस्व शिविर का आयोजन

आज 14 ग्रामों में होगा राजस्व शिविर का आयोजन

35
0

रायपुर । कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों का निराकरण ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर किया जा रहा है।राजस्व प्रकरण जैसे नामांतरण,खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, नया किसान किताब जारी एवं अद्यतन करने, अस्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने, विलंबित जन्म प्रमाण पत्र की अनुमति आदि संबंधित प्रकरणों के निराकरण तथा राशनकार्ड जारी करने हेतु जिले के सभी तहसीलों में ग्रामवार राजस्व शिविर का आयोजन विगत दिनों से किया जा रहा है।
आज 20 मई को रायपुर तहसील के ग्राम तेंदुआ, बरतनारा और सेरीखेड़ी, तिल्दा तहसील के ग्राम सुंगेरा और मोहगांव, आरंग तहसील के ग्राम तांदुल, कोडापारा और बकतरा, अभनपुर तहसील के ग्राम कन्हेरा और परसदा, गोबरा नवापारा तहसील के ग्राम मानिकचौरी और नवागांव (ल)तथा खरोरा तहसील के ग्राम पचदेवरी और बरतोरी में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उक्त शिविर में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व),संबंधित तहसीलदार,नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक,हल्का पटवारी,पंचायत सचिव, खाद्य निरीक्षक तथा जनपद पंचायतों में पदस्थ राशनकार्ड के प्रभारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है।

पिछला लेखवर्षाकाल में पहुंचविहिन 193 उचित मूल्य दुकानों के लिए चावल, चना, शक्कर, नमक और गुड़ का आबंटन
अगला लेखऔषधीय गुणों से भरपूर है आपकी रसोई का अजवाइन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here