
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रोमोशन सोसायटी (चिप्स), इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आई टी विभाग की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि आई टी से जनजीवन को सरल व सुविधा जनक बनाने वाली परियोजनाओं में तेजी लाई जाए। व्यापक पारदर्शिता के लिए सभी निर्माण कार्यों की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्काई योजना की समीक्षा 3 दिनों में करने के निर्देश मुख्य सचिव सुनील कुजूर को दिए, जिससे योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर इसका भविष्य तय किया जा सके।
