
बीजिंग । कोरोना महामारी के चलते दो साल के ब्रेक के बाद चीन ने 1300 से ज्यादा भारतीय छात्रों को वीजा जारी किया है। दरअसल चीन में महामारी की शुरुआत से ही सख्त कोविड-19 प्रतिबंध लागू हैं। इसके चलते भारत और चीन से सीधी उड़ानें भी दो साल से बंद हैं। हालांकि सीधी उड़ानें शुरू होने की संभावना नहीं है लेकिन चीन ने 1,300 से अधिक भारतीय छात्रों को अपनी पढ़ाई फिर से शुरू करने के वास्ते चीन लौटने के लिए वीजा दे दिया है।
