बाइक की टक्कर से प्लांट कर्मचारी ज़ख़्मी
महासमुंद। ग्राम बेलसोंड़ा स्थित पाॅवर प्लांट से काम करने के बाद घर जाने के लिए बाहर निकले युवक को बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गया। पुलिस ने बताया कि 28 जून की रात 8.30 बजे शिवालिक पाॅवर प्लांट से काम करने के बाद घर आने के लिए बाहर निकले युवक शेख रफीक को बाइक क्रमांक सीजी 04 एचक्यू 2127 के चालक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक घायल हो गया। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 184 एमओटी, 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।