पैसे की लेन-देन पर भतीजे को पीटा

महासमुंद। ग्राम बरतुंगा में चाचा ने भतीजे से मारपीट कर दी। मामले की रिपोर्ट पिथौरा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस को पुनीतराम यादव ने बताया कि उनका और उनके चाचा मनराखन यादव का जिला सहकारी बैंक में शामिलात खाता है। जिसमें मनराखन ने खेती-किसानी के लिये बैंक से कर्ज लिया। उसने अपने चाचा को कर्ज की रकम जमा करने कहा। इसे लेकर 9 जुलाई की रात करीब 9 बजे जब वह घर के आंगन में बैठा था उसी समय उसका चाचा मनराखन ने आकर कर्ज नहीं पटाउंगा तुझे जो करना है कर ले कहकर गाली -गलौज करते हुए डंडे मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।