होम विदेश … तो और जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट

… तो और जानलेवा हो सकता है डेल्टा वेरिएंट

74
0

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया के देशों को आगाह किया है कि अगर टीकाकरण अभियान में तेजी नहीं आई तो कोरोना के नए-नए वेरिएंट वर्तमान से ज्यादा जानलेवा हो सकते हैं. डेल्टा वेरिएंट हमारे लिए चेतावनी है कि हम जल्द इसे दबाने के लिए आवश्यक कदम उठाए, वरना स्थिति और ज्यादा बुरी हो सकती है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि स्थिति और ज्यादा बुरी होने से पहले टीकाकरण अभियान पर जोर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि डेल्टा वेरिएंट के खतरनाक परिणामों को देखते हुए इस पर काबू पाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है. डब्ल्यूएचओ ने अपील की है कि सितंबर के आखिरी तक सभी देश कम से कम अपनी 10 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण जरूर कर दें.

पिछला लेखकोरोना : 24 घंटों में 41 हजार 831 नए केस, 541 लोगों की मौत
अगला लेखइजरायल ने शुरू किया कोविड टीके की बूस्टार खुराक देना

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here