होम विदेश तेजी से फैल रहा है कोरोना का वेरिएंट : विश्व स्वास्थ्य संगठन

तेजी से फैल रहा है कोरोना का वेरिएंट : विश्व स्वास्थ्य संगठन

63
0

संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 का नया स्वरूप ‘डेल्टा’ विश्वभर में तेजी से फैल रहा है. उन्होंने आगाह किया कि डेल्टा वेरिएंट जो 104 देशों तक पहुंच गया है, इसके जल्द ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे हावी स्वरूप बनने की आशंका है.
टेड्रोस ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछला सप्ताह ऐसा चौथा सप्ताह था, जब विश्व भर में कोविड-19 के मामले बढऩे का सिलसिला लगातार जारी रहा. डब्ल्यूएचओ के छह क्षेत्रों में से एक को छोड़कर अन्य सभी में मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि 10 सप्ताह तक मामलों में कमी आने के बाद इस तरह मामले बढऩे से चिंता बढ़ गई है.

पिछला लेख5 टिप्स अपनाएं और शुगर से छुटकारा पाएं
अगला लेखपीएम मोदी का 15 जुलाई को वाराणसी दौरा

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here