
बीजिंग (एजेंसी)। चीन में इन दिनों भीषण बाढ़ आई हुई है. स्थिति इतनी गंभीर है कि सेना को बचाव के लिए आना पड़ा है. बाढ़ से अबतक कम से कम 25 लोगों की मौत हो चुकी है.चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोट्र्स के अनुसार 12 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं और 1.60 लाख लोगों को बचाया गया है. चीन के हेनान की राजधानी झेंगझोऊ में सबवे स्टेशन पर अचानक पानी भरने की वजह से यहां 500 से ज्यादा यात्री फंस गए थे. स्थिति गंभीर हुई तो बचाव के लिए दल भेजा गया. किसी तरह रस्सी के सहारे लोगों को ढूंढने और बचाने की कोशिशें हुईं. काफी मशक्कत के बाद फंसे हुए यात्रियों को एक-एक सुरक्षित निकाला गया. इस अंडरग्राउंड सबवे स्टेशन में फंसे 500 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया, हालांकि 12 लोगों की मौत हो गई.
