होम छत्तीसगढ़ 15 फरवरी 2022 तक चलेगा देश व्यापी विशेष एएचडीएफ केसीसी अभियान

15 फरवरी 2022 तक चलेगा देश व्यापी विशेष एएचडीएफ केसीसी अभियान

78
0

11 हजार 600 एएचडीएफ केसीसी कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित
मुंगेली । पशु पालन विभाग के उप संचालक डॉ. ए.के. मरकाम ने बताया कि राज्य शासन के आदेश के अनुसार 15 नवम्बर 2021 से देश व्यापी विशेष एएचडीएफ केसीसी अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 फरवरी 2022 तक चलेगा। जिसके तहत जिले के पशुपालन से जुड़े हुये प्रत्येक किसान को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। केसीसी के तहत पशुपालकों को उनके पास उपलब्ध पशुधन के आवर्ती व्यय जैसे चारा,दाना,दवाई,पानी एवं बिजली से होने वाले खर्च का केसीसी लिमिट बनाया जाएगा। पशुपालन केसीसी हेतु पशुपालक का आधार, राशनकार्ड, वोटर आईडी, बैक पासबुक की छायाप्रति की आवश्यकता होगी। प्रथम चरण में मुंगेली जिले में 11 हजार 600 एएचडीएफ केसीसी कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस हेतु कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशानुसार जिला एवं विकासखंड स्तर पर नोडल अधिकारियों की नियुक्त की गई है। नियुक्त नोड़ल अधिकारियों द्वारा प्रत्येक सोमवार को विशेष केसीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पशु पालन विभाग के उप संचालक डॉ. मरकाम ने समस्त पशुपालकों से जिला, विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सालय एवं औषधालयों, मुख्य ग्राम खंड इकाई में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संपर्क स्थापित कर अपने पशुधन का केसीसी हेतु अधिक से अधिक संख्या में आवेदन प्रस्तुत कर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

पिछला लेखआवासीय कॉलोनियों के विकास अनुमति के लिये हेल्प डेस्क तैयार, बिल्डर्स और आर्किटेक्ट को मिलेगी सुविधा
अगला लेखशिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया शालाओं का अकादमिक, प्रशासनिक एवं वित्तीय गतिविधियों का अवलोकन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here