होम छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री ने शासकीय मायाराम सुरजन स्कूल में शेड के लिए...

स्कूल शिक्षा मंत्री ने शासकीय मायाराम सुरजन स्कूल में शेड के लिए दिए 5 लाख रूपए

42
0

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने रायपुर में चौबे कॉलानी स्थित शासकीय मायाराम सुरजन मिडिल स्कूल में मध्यान्ह भोजन हेतु शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृत प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि मायाराम सुरजन स्कूल में वर्षों से मिडिल स्कूल के बच्चों को खुले में मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा था। मंत्री डॉ. टेकाम के संज्ञान में यह बात आने पर उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्कूल में शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की हैं। मंत्री डॉ. टेकाम के निर्देश पर लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शेड निर्माण के लिए 5 लाख रूपये की स्वीकृत का आदेश जारी कर दिया है।

पिछला लेखपीएम केयर योजना के तहत कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
अगला लेखमुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 12 दिसंबर को

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here