होम छत्तीसगढ़ सीएमओ की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने ली केन्द्राध्यक्षों...

सीएमओ की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने ली केन्द्राध्यक्षों की बैठक

223
0

महासमुंद : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 5 मई 2019 को आयोजित होने वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ’ख’ एवं ’ग’ की परीक्षा के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर जैन ने केन्द्राध्यक्षों को लोक सेवा आयोग के परीक्षा के निर्विघ्न एवं सफल संचालन हो इसके लिए सभी वीक्षकों को लोक सेवा आयोग के अनुदेशों का पालन कर आवश्यक व्यवस्था एवं परीक्षा को सुचारू संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शिवकुमार तिवारी, महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ अब्दुल करीम सहित संबंधित केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ’ख’ एवं ’ग’ की परीक्षा रविवार 5 मई 2019 को सवेरे 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें दो हजार 650 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1301 शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य महाविद्यलय विज्ञान भवन मचेवा तथा परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1302 शासकीय महाप्रभु वल्लाभाचार्य महाविद्यालय कामर्स भवन मचेवा में 400-400 परीक्षार्थी शामिल हांेगे। इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1303 शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 310, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1304 शिशु संस्कार केन्द्र में 350, परीक्षा क्रेन्द्र क्रमांक 1305 सरस्वती शिशु मंदिर भलेसर रोड में 340, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1306 वेडनर मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल में 300, परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1307 शासकीय डीएमएस हायर सेकेण्डरी स्कूल में 250 एवं परीक्षा केन्द्र क्रमांक 1308 महर्षि विद्या मंदिर मचेवा में 300 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

पिछला लेखकेरलापाल में 10 मई को होगी आम फलों की नीलामी
अगला लेख6 मई से 10 मई के मध्य होगा ग्राम सभाओं का आयोजन

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here