होम छत्तीसगढ़ विकासखण्ड बैकुंठपुर के पटना में कल होगा महाशिविर का आयोजन

विकासखण्ड बैकुंठपुर के पटना में कल होगा महाशिविर का आयोजन

73
0

निरस्त व्यक्तिगत वनाधिकार पत्रक की पुनर्समीक्षा सहित नवीन वनाधिकार पत्र आवेदनए जाति प्रमाणपत्रए केसीसीए राशन कार्डए दिव्यांगता पेंशन आवेदन लेने एवं आवश्यक उपकरण का वितरण
कोरिया। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में जिले में शासकीय योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन तथा निरस्त व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों की पुनर्समीक्षा एवं निराकरण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अब तक सोनहतएखड़गवां एवं मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड में शिविर का आयोजन किया गया हैए जहां लोगों ने बढ़.चढ़कर भाग लिया। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों के आवेदन लिए जा रहे हैं और यथा संभव मौके पर ही निराकरण भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल सुबह 10रू30 बजे से विकासखण्ड बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत पटना में स्थित मोटल भवन में महाशिविर आयोजन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इन शिविरों में निरस्त सभी व्यक्तिगत वन अधिकार दावों की पुनर्समीक्षा एवं निराकरण किया जायेगा। इसके साथ ही नवीन वनाधिकार पत्र आवेदनए जाति प्रमाणपत्रए किसान क्रेडिट कार्डए राशन कार्डए दिव्यांग व्यक्तियों को पेंशन एवं आवश्यक उपकरण का वितरण करनेए प्राप्त शिकायतों को निराकरण और दिव्यांगता पेंशन हेतु आवेदनए विद्युत विहीन ग्रामोंए शासकीय संस्थाओं में सौर ऊर्जा उपकरण लगानेए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हेण्ड पंप खननए राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण तथा नवीन राशन कार्ड के नये आवेदन भी लिये जायेंगे।

पिछला लेखसंत कबीर के विचारों का छत्तीसगढ़ में गहरा प्रभाव : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
अगला लेखकोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु अब 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भी लगेंगे टीके

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here