होम छत्तीसगढ़ बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

30
0

सुरक्षा जवानों की होगी भर्ती, शिविर का आयोजन 25 फरवरी तक
कोरिया । कोरिया जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। एसआईएस के माध्यम से सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, सी.आई.टी, इन्सटेक्टर, भर्ती अधिकारी के पद पर भर्ती होगी। भर्ती अधिकारी श्री कुलदीप सोनकिया ने बताया कि शिविर का आयोजन 06 फरवरी से शुरू हो चुका है। जो 25 फरवरी तक किया जायेगा। इच्छुक युवा नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
उन्होनें बताया मनेन्द्रगढ़ थाना में 06 फरवरी को शिविर का आयोज किया गया। आगामी 09 फरवरी को थाना चिरमिरी में शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी तरह थाना पोड़ी में 10 फरवरी, थाना चरचा में 11 फरवरी, थाना पटना में 12 फरवरी, थाना झगराखाण्ड में 14 फरवरी, थाना खड़गवां में 15 फरवरी, थाना केल्हारी में 16 फरवरी, थाना कोटाडोल में 17 फरवरी, थाना जनकपुर में 21 फरवरी, थाना सोनहत में 22 फरवरी, थाना बैकुण्ठपुर में 23 फरवरी एवं पुलिस लाईन बैकुण्ठपुर में 25 फरवरी को शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7509781949 एवं कमान्डेन्ट अनिश तिवारी मोबाइल नम्बर 9523046444 से सम्पर्क किया जा सकता है।

पिछला लेखअंतिम दिन दूरस्थ खरीदी केन्द्र कुन्नी में 5 किसानों ने बेचा 505 क्विंटल धान
अगला लेखआंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों के लिए दावा-आपत्ति 17 फरवरी तक आमंत्रित

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here