
मतदाता दिवस में नए मतदाताओं को किया गया सम्मानित
मतदाता जागरूकता दिवस सम्पन्न
बीजापुर : जिला स्तर पर आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्थानीय मिनी स्टेडियम मंे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.डी.कुंजाम के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इसके पूर्व कलेक्टोरेट कार्यालय प्रांगण से मिनी स्टेडियम तक मतदाता जागरूकता रैली प्रातः 10 बजे निकाली गई जिसमंे जिले के अधिकारी कर्मचारीयों के अलावा स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्य समारोह मिनी स्टेडियम में आयेाजित किया गया। जहां मुख्य अतिथि कुंजाम द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध मंे शपथ दिलायी गई। अपने उद्बोधन में कंुजाम ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी दिन 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन किया गया था। इस वर्ष यह 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है।
कुंजाम ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को हम गणतंत्र राष्ट्र बनने के एक दिन पहले चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। पहले मतदान की आयु 21 वर्ष थी लेकिन 1988 मंे इसे 18 वर्ष कर दिया गया था। यह बदलाव इसलिए किया गया क्यांेकि दुनिया के अधिकांश देशों में मतदान की अधिकतम आयु 18 वर्ष है। भारत की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से नीचे की है और इस पर एक बड़ा हिस्सा 18 वर्ष का पड़ाव पूरा कर चुका है। उन्हें जागरूक करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनाना महत्वपूर्ण है। उन्हें अपने अधिकारों और दायित्वांे का एहसास कराना बहुत जरूरी है। इस तरह से हम लोकतंत्र में लोगों की भागीदारी बढ़ा सकते है।
इस मौके पर नए मतदाताओं का सम्मान, विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत् आयोजित किए गए निबंध, चित्रकला, रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में प्राध्यापक नोडल अधिकारी के रूप मंे सर्वोत्कृष्ट कार्य करने के लिए उग्रेन साहू सहा. प्राध्यापक शा. नवीन महाविद्यालय भैमगढ़ को सात हजार रूपये और साथ ही बूथ लेवल सम्पूरण सिंह मण्डावी शिक्षक एल.बी. मा.शा.मुरदण्डा को पांच हजार रूपये पुरस्कार राशि स्वरूप प्रदान किया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान दिलीप मोड़ियम, द्वितीय राम कड़ियामी, स्लोगन मंे प्रथम अमित पुजारी व द्वितीय अविनाश जुमड़े, रंगोली में कु. सेजल बघेल, द्वितीय कु. अंशिका एवं निबंध प्रतियोगिता मंे कु. साजिया नाज, रोशन कुमार झाड़ी वितेता रहें। इसी प्रकार स्वीप कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य के लिए मो0 जाकिर खान को सम्मानित किया गया।
