
कोरबा :छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी तथा पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा गुरूवार दो मई को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली में पीईटी की परीक्षा प्रातः 9 बजे से अपरांह 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में पीपीएचटी की परीक्षा अपरांह 2 बजे से 5.15 बजे तक कोरबा जिले के दो परीक्षा केंद्रों में संपन्न होगी। इन केंद्रों में पीईटी के 875 एवं पीपीएचटी के 725 कुल 1600 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
नियंत्रण कक्ष स्थापित- उक्त परीक्षा के लिए जिला कार्यालय कोरबा में कार्यालय अधीक्षक कक्ष क्रमांक 9 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07759-224611 है। कंट्रोल रूम में राजस्व निरीक्षक विनोद बरेठ, सहायक ग्रेड-3 विकास पोट्टाम और भृत्य ऋषि प्रकाश देवांगन की ड्यूटी लगाई गई है।
पर्यवेक्षक नियुक्त- कलेक्टर द्वारा उक्त परीक्षा हेतु दो प्रशासनिक पर्यवेक्षक (आबजर्वर) की नियुक्ति कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार परीक्षा केंद्र शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा हेतु सहायक संचालक पशु चिकित्सा एन.पी.सिंह, और शासकीय मिनीमाता कन्या कालेज घंटाघर के पास कोरबा हेतु सांख्यिकी अधिकारी एम.एस.कंवर को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण ए. आर. पैगवार और निरीक्षक नाप तौल विभाग चंद्रहास प्रधान को रिर्जव पर्यवेक्षक के रुप में रखा गया है।
उड़़न दस्ता दल गठित- परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु उड़न दस्ता दल गठित किया गया है। इनमें जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.तेजराम राठिया, सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय कोरबा एच.आर.मिरेन्द्र और व्याख्याता पंचायत शाउमावि नोनबिर्रा मती पूनम तिवारी शामिल हैं। और रिजर्व दल में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास आनंद प्रकाश किस्पोट्टा, व्याख्याता हायर सेकेण्डरी स्कूल पड़निया दयाशंकर साहू एवं व्याख्याता पंचायत शासकीय हाई स्कूल पंप हाउस कोरबा मती दीपशीखा चंद्राकर शामिल हैं।
मार्गदर्शन केंद्र स्थापित- परीक्षार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय ई.व्ही.पी.जी. महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07759-221458 है।
ब्रिफिंग 30 अप्रेल को- उक्त परीक्षा के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों एवं केंद्राध्यक्षों को 30 अप्रेल को शासकीय पीजी कालेज कोरबा में प्रातः 11 बजे ब्रिफिंग हेतु उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।
