
उत्तर बस्तर कांकेर :लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद विक्रमदेव उसेण्डी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ’’दिषा’’ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने सड़कों सहित सभी निर्माण कार्याें में गुणवत्ता का पालन सुनिष्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देषित किया। बैठक में अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुप नाग, कांकेर विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी एवं जनपद अध्यक्ष कांकेर मती पुष्पा सलाम मौजूद थे।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति में पिछली बैठक के कार्यवाही विवरण पर चर्चा उपरांत एजेंडावार विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में प्रगति की गहन समीक्षा किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना-षहरी, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिषन, स्वच्छ भारत मिषन-ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल इंडिया, दीनदयाल उपाध्यय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिषन, अटल मिषन कार्याकल्य एवं शहरी परिवर्तन (अमृत), स्मार्ट सीटी मिषन, स्मार्ट सीटी मिषन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना इत्यादि योजनाओं मे प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये। मनरेगा में मजदूरी भुगतान की नियमित समीक्षा करने, सड़कों एवं भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का पालन करने, गृष्मकाल को देखते हुए पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने संबंधी निर्देष अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। (संलग्न फोटो- दिषा की बैठक)
