होम छत्तीसगढ़ चाँवल निर्यात में भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिकता दे निर्यातक

चाँवल निर्यात में भारतीय खाद्य निगम को प्राथमिकता दे निर्यातक

49
0

रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने ज़िले के चाँवल निर्यातकों को निर्देशित किया है कि खरीफ वर्ष 2021-22 में धान उठाव और मिलिंग को गति देने के लिए खुद के चाँवल निर्यात को भारतीय खाद्य निगम के बाद प्राथमिकता दे।
रायपुर जिले के 10 चाँवल निर्यातकों की समीक्षा बैठक में उन्होंनेे निर्देशित किया कि जिले में खरीफ़ वर्ष 2021 -22 में खरीदे जाने वाले धान के समिति से उठाव, मिलिंग और भारतीय खाद्य निगम में चाँवल जमा करने तथा भारतीय खाद्य निगम को जिले से बाहर भेजे जाने की प्रक्रिया में उचित समन्वय एवं सहयोग करे ताकि निगम में चाँवल जमा हो सके।
चाँवल निर्यातकों ने कलेक्टर से भारतीय खाद्य निगम को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। निर्यातकों ने माह दिसंबर 2021 में 74 रैक का इंडेन लगाया है। निर्यातकों ने 24 दिसम्बर तक अपने सारे इंडेन कैंसल करने का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर ने भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कम से कम 6 इंडेन लगाए और तिल्दा में जमा चाँवल का परिवहन करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करे। उन्होंने रेल्वे के अधिकारियों से चर्चा कर तिल्दा में दो रेल्वे ट्रेक को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में राजस्व, भारतीय खाद्य निगम, खाद्य विभाग के अधिकारियों सहित जिले के 10 निर्यातक उपस्थित थे।

पिछला लेखप्राकृतिक आपदा से 73 मृतकों के वारिसों को 2 करोड़ 92 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
अगला लेखनवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा: 17 दिसंबर को खुला रहेगा करेक्शन विंडो

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here