
केंद्रों में व्यवस्थित टीकाकरण के निर्देश
अम्बिकापुर। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने शनिवार को 18 प्लस उम्र के अन्त्योदय, बीपीएल एवं एपीएल परिवारों के लिए चिन्हांकित केंद्रों में टीकाकरण की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नवापारा स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा दरिमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद में बनाये गए टीकाकारण का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को सुव्यवस्थित टीकाकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीका लगवाने आए हितग्राहियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। हितग्रहियों से कहा कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए टीका लगवाएं। टीकाकरण कर रहे कर्मचारियों से उपलब्ध दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइंस के आधार पर 18 से 44 वर्ष के लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ आधार पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस क्रम में शनिवार को 24 केंद्रों में टीकाकरण शुरू किया गया। नगर निगम अम्बिकापुर अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र गोधनपुर में अन्त्योदय कार्डधारकों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में बीपीएल तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में एपीएल (सामान्य) कार्ड धारियों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक जनपद में तीन अलग अलग केंद्र बनाए गए है जिनमे अलग अलग हितग्रहियों को टीका लगाया जा रहा है। जनपदों के टीकाकारण केंद्र प्रतिदिन परिवर्तन होंगे ताकि साभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले पात्र हितग्रहियों का टीकाकारण हो सके। टीकाकरण केंद्रों की जानकारी एक दिन पहले सरपंच .सचिव को बता दी जाएगी जो मुनादी कराकर लोगो को अवगत करएंगे। स्वास्थ्य केंद्र में आने पर तत्काल रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया जा रहा है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जनपद और नगर निगम को उपलब्ध कराए गए वैक्सीन डोज की संख्या को अंत्योदयए बीपीएल और एपीएल हितग्रहियों के बीच बराबर डोज में बांटकर टीकाकारण किया जाएगा।
इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, एसडीएम श्री प्रदीप साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
