सायबर फ्रड और नशा मुक्ति पर पुलिस प्रशासन ने चलाया जनजागरूकता अभियान

महासमुंद। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के हाट-बाजारों, चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेजों में पुलिस प्रशासन के द्वारा 1 से 24 जुलाई तक नशामुक्ति भारत पखवाड़ा जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति, महिला संबंधी सुरक्षा, बाल विवाह रोकथाम और गौ वंश तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई व डायल 112 की जानकारी दी गई।
पुलिस ने तेंदूकोना थाना क्षेत्र के ग्राम डोकरपाली, कोदोपाली चौकी बुंदेली, खोखेपुर थाना बलौदा, खेल मैदान पिथौरा थाना पिथौरा, ग्राम बेलसोंडा फाटक थाना महासमुंद, शंकराचार्य भवन महासमुंद सहित अन्य स्थानों पर एक दिवसीय कार्यशाला में साइबर अपराध, यातायात सुरक्षा, नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम का महासमुंद पुलिस फेसबुक पेज के माध्यम से अभियान चलाकर नशे के दुष्प्रभाव, नशा के सामाजिक, आर्थिक प्रभाव के बारे में बताया। अभियान के दौरान लगभग 18 हजार लोगों को जागरूक किया गया और 2219 लोगों को ऑनलाइन नशामुक्ति प्रतिज्ञा दिलाई गई। पुलिस टीम ने ग्रामीणों से विभिन्न प्रकार की जानकारियां साझा की।