युवक से मारपीट, जान की धमकी
महासमुंद। सरायपाली के बस स्टैंड में मारपीट के मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस को वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा निवासी मनोज ने बताया कि वह सरायपाली बस एजेंट का काम करता है। 25 जुलाई की दोपहर दो बजे बस स्टैण्ड सरायपाली में काम पर गया। इस दौरान वह वहां बैठा था, उसी समय कमलेश कानूनगो उर्फ शिल्लु और प्रकाश सिंह के बीच लड़ाई हो रही थी। तभी प्रकाश बेवजह उसे गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने मना किया तब जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।