बच्ची को पीटा फिर परिवार के साथ मारपीट
महासमुंद। बच्ची को पीटने को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है। बागबाहरा थाना क्षेत्र के जामगांव निवासी सुंदरलाल साहू ने पुलिस को बताया कि 25 जुलाई की सुबह 9 बजे उनकी बेटी स्कूल जाने घर से निकली थी, कुछ देर बाद घर वापस आकर उसने बताया कि वह स्कूल जा रही थी तभी निखिल गोस्वामी की पत्नी ने बुलाया और मेरी बेटी से क्यों गाली गलौज करती है कहकर उसे पीटा। बच्ची के यह बताने पर उनकी पत्नी कांति साहू, भाभी महेश्वरी साहू, मां केजाबाई और भाई सुंदर सिंह के साथ निखिल के घर पहुंचा इस दौरान निखिल गोस्वामी की पत्नी ओमेश्वरी गोस्वामी ने हम लोगों से गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारी बेटी ने मेरी बेटी को गाली दी है तो क्यों नही मारेंगे। जब उसे गाली देने से मना किया तब निखिल गोस्वामी और उसका छोटा भाई घर से डंडा लेकर निकले और उनके घर के पास आकर गाली-गलौज करते मारपीट की। मारपीट से सिर, दायीं कलाई के ऊपर व सिर में चोट आई है। मामले में पुलिस ने धारा 115(2), 296, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।