अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया मकान, अपराध दर्ज
महासमुंद। कोमाखान के स्टैंड के पास बने एक मकान को शासकीय जमीन में कब्जा कहकर दो लोगों ने तुड़वा दिया। पुलिस को ग्राम खट्टी निवासी शिवचरण कुर्रे ने बताया कि उसने करीब 5 माह पहले खट्टी गांव के बस स्टैंड के पास शासकीय जमीन पर एक कमरे का कच्चा मकान बनाया था। जिसे लेकर गांव के ही कौशिक राम पटेल और जोगेंद्र पटेल अतिक्रमण हटाओ कहकर विवाद करते रहते थे। 5 जुलाई की देर रात घर को जेसीबी से तोड़ दिया। जब उसने कौशिक और जोगेंद्र से पूछा तो दोनों गाली-गलौज करने लगे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 3(5), 324(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।