सांसद की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सभी ब्लैक स्पाट में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में लाई जा सकती है कमी
राजनांदगांव 26 जुलाई 2025। सांसद  संतोष पाण्डेय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। सांसद  संतोष पाण्डेय ने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए अच्छे से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में जनजागरूकता लाने कहा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक सड़क दुर्घटना होने पर चिंता व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी ब्लैक स्पाट में सुधारात्मक कार्रवाई कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकता है। उन्होंने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट की जानकारी और वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने प्रत्येक चौक-चौराहों पर संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने शराब पीकर और तेज गति से वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। इसके अलावा अन्य कारणों से होने वाली सड़क दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्रों में यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने के साथ जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही स्वच्छता का पालन करने के लिए भी छात्रों को जागरूक करें।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि नशे से होने वाले शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक नुकसान के बारे में बताएं और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर जनजागरूकता लाई जा रही है। उन्होंने पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेज गति से वाहन चलाने और सड़क नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है।  उन्होंने बताया कि पशु तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। बैठक में पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, नगर पालिक निगम, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, पीएमजेएसवाई, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर किए जा रहे कार्रवाई के संबंध में विस्तार से संबंधित विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती हर्षिता बघेल, वनमंडलाधिकारी  आयुष जैन, नगर निगम आयुक्त  अतुल विश्वकर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।