पूर्व विधायक ने पहले क्यों नहीं किया शराब फैक्ट्री का विरोध: चोपड़ा

कांग्रेस के पूर्व विधायक के बयान पर भाजपा के पूर्व विधायक का पलटवार
महासमुंद। पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा ने पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर द्वारा दिए जा रहे बयानों को उल-जूलूल बताते हुए कहा है कि ग्राम अछोली में निर्माणाधीन पिकाडिली शराब फैक्ट्री की स्थापना पूर्व विधायक विनोद चंद्राकर के कार्यकाल से प्रारंभ हुआ। चंद्राकर अवगत हों कि शराब निर्माण में बहुत ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। पानी तो बोर के माध्यम से लिया जाता तो गांव व आसपास के घरों व खेत के बोर सूख जाते और यदि नदी से लिया जाए तो क्षेत्र वासियों के साथ अन्याय होगा। फिर उन्होंने इसकी स्थापना का विरोध क्यों नहीं किया? डॉ. चोपड़ा ने आगे कहा कि उद्योगों की स्थापना भी क्षेत्र विकास के लिए आवश्यक है। परंतु, इसकी स्थापना से जनता की हितों का हनन नहीं होना चाहिए। प्रदूषण, पानी की समस्या, लोगों की जमीन का अधिग्रहण इन समस्याओं का सामना क्षेत्रवासियों को न करना पड़े इसका ध्यान शासन-प्रशासन को रखना चाहिए।