सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन 3 को, तैयारी बैठक हुई

महासमुंद। श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से स्थानीय पंचशील क्लब में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया गया है। नगर व जनकल्याण भाव से आयोजित इस सामूहिक पूजन में पूजन सामग्रियां आयोजन समिति द्वारा नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। आयोजन समिति के जुगनू चंद्राकर, मूलचंद लड्ढा, राजेश नायक, दिलीप जैन ने बताया कि आयोजन पूर्णत: नि:शुल्क है। शिवलिंग बनाने के लिए सभी श्रद्धालुओं को अपने साथ थाली, परात लेकर आना है। साथ ही पूजन के लिए फूल व बिल्व पत्र लाना है। उन्होंने बताया कि पं पंकज तिवारी के मार्गदर्शन में पूजन विधान पूर्ण किया जाएगा। पूजन अभिषेक के बाद भंडारा तथा भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी, जो महामाई तालाब पहुंचकर समाप्त होगी। आयोजन को लेकर पंचशील क्लब में बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से मनोजकांत साहू, गिरजाशंकर चंद्राकर, अजय साहू, हेमंत चंद्राकर, तारा चंद्राकर, देवेंद्र चंद्राकर, ललिता चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, मीना चंद्राकर, विमला यादव, कृष्णकुमार चंद्राकर, श्वेता गुप्ता, लीना कमल, निरंजना चंद्राकर, चंद्रकला चंद्राकर, मंजुला शर्मा, बबली तारक, कामनी पांडे, उत्तरा साहू, सोनिया साहू, प्रतिभा यदु, निर्मला विश्वकर्मा, ईश्वरी चंद्राकर, सीता यादव, मोहनी शर्मा, सावित्री यादव, लक्षमीन यादव, बसंती यादव आदि मौजूद थे।