विश्व आईवीएफ दिवस पर 40 दंपत्तियों ने साझा किए अनुभव

महासमुंद। विश्व आईवीएफ दिवस पर ज्योति आईवीएफ एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के द्वारा किलकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उन तमाम दंपत्तियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अब तक आईवीएफ पद्धति के जरिए अपने घरों में संतान की खुशियां बिखेरी। कार्यक्रम में 40 से अधिक ऐसे दंपत्ति शामिल हुए, जिनके घर आईवीएफ के जरिए किलकारी गूंज रही है। इस दौरान सभी ने अपने अनुभव भी साझा किए। संस्था के डायरेक्टर डॉ ज्योति कालीकोटी और डॉ एचबी कालाकोटी ने बताया कि संस्था ने 40 से अधिक परिवार को आईवीएफ के जरिए सफल उपचार कर स्वस्थ शिशु सौंपा है।