रुद्राभिषेक व हवन पूजन में शामिल हुए रामप्रताप

महासमुंद। विधायक कार्यालय परिसर में जारी रुद्राभिषेक व हवन-पूजन कार्यक्रम में शनिवार को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष डॉ. रामप्रताप सिंह सपरिवार शामिल हुए। विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा भी सपरिवार पूजा में शामिल हुए। पुरोहितों ने पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक के साथ रुद्राभिषेक कराया। महादेव की आरती के साथ पूजन कार्य हुआ।