निधन : भंवरलाल राठी

महासमुंद। माहेश्वरी समाज के प्रतिष्ठित नागरिक व वार्ड नंबर 5 नयापारा निवासी भंवर लाल राठी (79) का शनिवार सुबह निधन हो गया। वे बृजमोहन एवं संतोष राठी के पिता थे। शाम को अंतिम संस्कार राजामठ में किया गया। इस दौरान समाजजन व नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।