भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने वाला युवक गिरफ्तार

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आया वन विभाग
महासमुंद। चंडी माता मंदिर के भालू से छेड़छाड़ कर कोल्डड्रिंक पिलाने का वीडियो वायरल होने के मामले में ग्राम मुढ़ी, जिला-बिलासपुर निवासी करण धुरी को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। युवक के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम 1972 की धारा 9, 52, 51 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जानकारी के अनुसार बागबाहरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत चण्डीमाता मंदिर के समीप भालू के साथ छेड़छाड़ करते हुए कोल्डड्रिंक पिलाने का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक युवक भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते दिख रहा है। 12 सितंबर को मामला दर्ज कर युवक की पतासाजी शुरू हुई।
अनुविभागीय अधिकारी वन महासमुंद गोविंद सिंह ने बताया कि सूत्रों से जानकारी मिली कि वन्यप्राणी के साथ छेड़छाड़ करने वाला युवक बिलासपुर जिÞले के तखतपुर का रहने वाला है। वन परिक्षेत्र अधिकारी बागबाहरा लोकनाथ ध्रुव टीम के साथ वहाँ पहुंचे और बिलासपुर वनमंडल के तखतपुर वन परिक्षेत्र की टीम से भी सहयोग लेते हुए करण धुरी (19) को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि युवक ने 4 सितंबर को वीडियो बनाया और उसे वायरल किया था। गोविंद सिंह ने बताया कि किसी भी वन्य प्राणी को कोई भी वस्तु खिलाना या पिलाना अपराध की श्रेणी में आता है। गिरफ्तार युवक ने भालू को कोल्डड्रिंक पिलाना स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ लोग भालू को कोल्डड्रिंक पिलाने की कोशिश कर रहे थे। वहाँ से गुजरते हुए उसने भी भालू को कोल्डड्रिंक पिलाई, उसे नहीं मालूम था की यह अपराध है।