बरोंडा चाैक से पीजी काॅलेज मचेवा तक 20 रु. किराया लेंगे ऑटो चालक

नपाध्यक्ष ने छात्राओं की परेशानी को ऑटो चालकों के समक्ष रखा
महासमुंद। नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में ऑटो चालक, मालक एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष निखिलकांत साहू की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ऑटो चालकों के साथ शहर में व्यवस्थित यातायात तथा नागरिकों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए ऑटो चालन पर चर्चा हुई। इस दाैरान अध्यक्ष श्री साहू ने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की परेशानियों को ऑटो चालकों के समक्ष रखते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की पहल की। जिसमें छात्रों से एक निर्धारित शुल्क लेने पर सहमति बनी। बैठक में निर्णय लिया गया कि बरोंडा चाैक से मचेवा पीजी काॅलेज तक छात्राओं से 20 रूपए ऑटो किराया लिया जाएगा। जिस पर अध्यक्ष श्री साहू ने ऑटो चालकों के इस निर्णय को बेहद प्रशंसनीय बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दाैरान ऑटो स्टैंड की व्यवस्था, किराया निर्धारण एवं नगर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा भी हुई। सभी सदस्यों ने मिलकर सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में बड़ी संख्या में ऑटो चालक-मालक एसो. के सदस्य, पदाधिकारी गण उपस्थित थे।