मुक्तिधाम में नवीन शेड निर्माण का नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

महासमुंद। नगरवासियों की अरसे से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए पालिका अध्यक्ष की पहल पर अध्यक्ष निधि से भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम में शवदाह हेतु नवीन शेड निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज सम्पन्न हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू और वार्ड 29 की पार्षद श्रीमती शुभ्रा मनीष शर्मा एवं समस्त पार्षदों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सभापतिगण एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।
इस दाैरान अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने कहा कि मुक्तिधाम में नवीन शेड निर्माण की मांग लम्बे समय से नगरवासियों द्वारा की जा रही थी। हमारी प्राथमिकता है कि नगर की हर मूलभूत आवश्यकता को समय पर पूरा किया जाए। अध्यक्ष निधि से कराए जा रहे इस शेड निर्माण से शोकाकुल परिजनों को वर्षा और धूप से राहत मिलेगी तथा अंतिम संस्कार की प्रक्रिया अधिक सम्मानजनक और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सकेगी। जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल को जनहित में एक सराहनीय कदम बताया। नगरवासियों ने नगरपालिका परिषद के इस निर्णय का स्वागत करते हुए अध्यक्ष निखिलकांत साहू का आभार व्यक्त किया। सभापति ज्योति रिंकू चंद्राकर, सभापति जय देवांगन, सभापति गुलशन साहू, सभापति जितेंद्र ध्रुव, सभापति ईश्वरी भोई, शुभ्रा मनीष शर्मा, मुस्ताक खान, राहुल आवड़े, धनेंद्र चंद्राकर, मुन्ना देवार आदि उपस्थित थे।